logo

मास्टर एथलेटिक एसोसिएशनऑफ़ झारखंड द्वारा समारोह पूर्वक झंडातोलन किया गया


जमशेदपुर के टेल्को स्थित रेड कारपेट परिसर में पारंपरिक रूप से देश की आजादी के 79 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन आफ झारखंड के द्वारा झंडा तोलन का कार्यक्रम पूर्वाहन 8:30 बजे आयोजित किया गया । मौके पर काफी संख्या में अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के पदक विजेता खिलाड़ियों ने कार्यक्रम में शामिल होकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दिया । झंडोत्तोलन के मौके पर 79 वर्षीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं तकनीकी अधिकारी नारायण चंद्र देव ने झंडोत्तोलन किया। मौके पर उपस्थित मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन आफ झारखंड के अध्यक्ष विजय सिंह ने उपस्थित जन समुदाय एवं खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस के बारे में विस्तृत रूप से बताया देश के अमर शहीदों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियां को याद करते हुए जिन कठिन परिस्थितियों में देश को आजादी मिली उसे बचाए रखना एवं संविधान की रक्षा हेतु हम सबों का परमदायित्व है। तभी देश की उन्नति और हम सभी की आजादी संभव है।
मौके पर अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथलीट एवं मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन आफ झारखंड के सचिव एस के तोमर ने स्वतंत्रता दिवस की सभी को बधाई दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से संगठन के पदाधिकारी जिनमें बलवीर सिंह , अधिवक्ता हरा विलाश , के पी सिंह , भी एन राव, आर पी पांडेय , श्याम कुमार शर्मा , जे के पी सिंह , नितिन कुमार , एम अरशद, एन सी देव, चरणजीत कौर, अजय कुमार सिंह, कमलेश कुमार सिंह, मनिंदर सिंह , भाग्यश्री, रेनू सिंह , जसबीर सिंह , हरविंदर सिंह, दिगंबर मिश्रा, दिलदार सिंह, गीत राज सिंह , अध्यक्ष विजय सिंह सचिन संजीव कुमार तोमर के अलावा काफी संख्या में मास्टर एथलीटों , युवा एथलीटों और स्थानीय नागरिकों का योगदान रहा।

1
77 views