logo

1857 प्रथम स्वाधीनता संग्राम सेनानी, साहस व शौर्य की प्रतिमूर्ति, महान वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी जयंती पर शत शत नमन !*

उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद से रिपोर्ट किशन पाल दैनिक भास्कर दूत
*1857 प्रथम स्वाधीनता संग्राम सेनानी, साहस व शौर्य की प्रतिमूर्ति, महान वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी जयंती पर शत शत नमन !*
आपका क्रांतिकारी संघर्ष, मातृभूमि के प्रति निष्ठा एवं bबलिदान हमारी और आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत बने रहेंगे। *अखिल भारतीय लोधी लोधा लोध महासभा फ़िरोज़ाबाद* की टीम के जिला अध्यक्ष हरिओम लोधी जी।, संरक्षक लटूरी सिंह मानवेंद्र प्रताप सिंह लोधी जी, टूंडला विधानसभा विधायक प्रेमपाल धनगर जी, लोधी, सुरेंद्र लोधी, राजेश लोधी, बॉबी लोधी जी, उदयवीर राजपूत जी, अमित राजपूत, आज लोग उपस्थित रहे के द्वारा समाज की कुलदेवी व 1857 के स्वतंत्रता संग्राम की प्रथम नायिका *अमर शहीद महारानी वीरांगना अवंतीबाई लोधी की 194 वी जयंती 16 अगस्त 2025 दिन शनिवार को सुबह 9:00 बजे वीरांगना अवंतीबाई पार्क विजयपुरा दबरई* पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण एवं हवनपूजा कर बड़ी धूमधाम से मनाया गया उसके बाद ग्राम मेघपुर भीखनपुर में सुबह 10:00 बजे एक विशाल शोभायात्रा निकली गई जो भीकनपुर में घूमते हुए शेखुपुर,रैपुरा मिलक होते हुए भीखनपुर में समापन हुई *2 बजे से ग्राम पथरौआ में अमर शहीद वीरांगना अवंतीबाई लोधी जी की जयंती मनाई जाएगी।*
अतः समाज के सभी लोगो से समाज इकार्यक्रमों में पहुंचकर कार्यक्रमों बहुत सुंदर से कार्यक्रम मनाया गया।सुनील राजपूत जिला मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय लोधी लोधा लोध महासभा फिरोजाबाद

0
78 views