logo

भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी की चारों ओर धूमधाम से गूंजायमन है बधाइयां लिए शहनाइयां भजन कीर्तन रहे रसघोल

चंडीगढ़ पंचकूला मोहाली 16 अगस्त 2025 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा हरीश शर्मा अश्वनी शर्मा रक्षत शर्मा करण शर्मा ---समस्त धरा पर आज भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी का महापर्व नाना प्रकार की प्रचलित वीडियो विधि सम्मत हर्षोल्लास धूमधाम से मनाया जा रहा है कई सप्ताह पहले से ही मंदिरों की धार्मिक स्थलों की साज सज्जा रूप सजावट की गई है मंदिर को जाने वाले रास्तों को बखूबी सजाया गया है रास्तों पर तोरण और बंधन बार बांधे गए हैं रात्रि को दीपमाला से मंदिर और भगवान श्री कृष्ण के आस्था वाहनों के घर और व्यवसाय के परिसर आदि दीप मेलों से जगमगा रहे हैं हर और से भगवान के भजन कीर्तन स्वर वातावरण में धर्म रस घोल रहे हैं। सामूहिक रूप से मोहल्ले में पंडाल लगाकर भगवान श्री कृष्ण जी के कथा कीर्तन संकीर्तन श्रवण किया जा रहे हैं भागवत कथा प्रवचन हो रहे हैं प्रभु के नाना प्रकार से वंदना स्तुति और आरतियां की जा रही हैं। भगवान की इस वंदना स्तुति में सिख पंथ के गुरुद्वारों से भी भगवान श्री कृष्ण जी की स्तुति स्वर सुनाई दे रहे हैं। आमुक गुरुद्वारे में रागी भाई कीर्तन करते हुए भगवान श्री कृष्ण जी की मुरली की महिमा गा रहे हैं। वातावरण बहुत ही आनंद में धर्मावत बना हुआ है। यह धार्मिक और सामाजिक समरसता का परिचायक है। भगवान श्री कृष्ण जी के मंदिरों में पंडालों में घरों में झूले डाले गए हैं। कान्हा जी को झूला झूलाने की एक अलग परंपरा है । ट्राइसिटी पूरी तरह से सज धज कर भगवान श्री कृष्ण जी की जन्माष्टमी मना रहा है पूरा शहर वृंदावन मय हो रहा है। आज रात्रि ठीक 12:00 बजे भगवान श्री कृष्ण महाराज जी का धरा पर अवतार होगा। भगवान की स्तुति वंदना के साथ-साथ 56 भोग प्रभु को समर्पित किए जाएंगे। बड़े मंदिरों से भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी का सैटेलाइट चैनलों द्वारा सीधा प्रसारण किया जाएगा। और सोशल मीडिया नेटवर्किंग द्वारा स्थानीय मंदिरों से जन्माष्टमी के दृश्य अवलोकन करवाए जाएंगे मंदिरों में आज बेशुमार भीड़ बड़ी सवेरे से ही जुट रही है पुलिस और ट्रैफिक पुलिस को मंदिरों के स्वयंसेवकों के साथ मिलकर व्यवस्था बनाए रखने के लिए भरसक प्रयास जारी हैं। चंडीगढ़ में गोदिया मठ और इसकोन मंदिर सहित राधा कृष्ण मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, महावीर मुनि मंदिर, कौशलेंद्र मंदिर, सनातन धर्म मंदिर आदि आदि में भव्य और बड़े आयोजन जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर किए गए हैं। पंचकूला और मोहाली के सभी छोटे-बड़े मंदिरों में चिताकर्षित करती सजावट मन मोह रही हैं। भजन संकीर्तन यथावत जारी हैं।धर्म प्रवचनों की लहरिया गूंज रही हैं ‌

1
35 views