मग़वास मे श्री कृष्णा जन्माष्टमी पर ठाकुर जी मंदिर को सजाया. आज भजन पूजन और कीर्तन की होंगी संध्या.
उदयपुर की मगवास ग्राम पंचायत स्थित प्राचीन ठाकुर नाथ मंदिर को जन्माष्टमी अवसर पर विशेष 🌷सजाया गया. पंडित त्रिवेदी हरीश भाई जोशी के अनुसार बाल कृष्ण के विशेष भोज, झूला, संध्या आरती, भजन कीर्तन होंगे. इस अवसर पर गाँव के स्थानीय जन मानस कृष्ण भक्ति का लेंगे आनंद.