logo

मनमोहक झांकियां से सजा गोविंद धाम इस्कॉन मंदिर, जन्माष्टमी महोत्सव में भावविभोर हुए श्रद्धालु, फूल बंगले में विराजे श्री कृष्ण।

कोटा। गोविंद धाम इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम और धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया। पूरे मंदिर परिसर को मनमोहक झांकियों और रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया, जिनमें भगवान श्रीकृष्ण की विविध लीलाओं का अद्भुत चित्रण किया गया। इस्कॉन केंद्र के सह-व्यवस्थापक मायापुरवासी प्रभु ने बताया कि मंदिर के मुख्य विग्रह का फूल बंगला विशेष आकर्षण का केंद्र रहा, जिसके निर्माण में दिल्ली और बेंगलुरु से मंगाए गए लगभग 2 से 3 क्विंटल फूलों का उपयोग किया गया।

पंचामृत और पंचगव्य से हुआ महाभिषेक
दिनभर मंदिर में हरे कृष्ण महामंत्र का जाप और कीर्तन गूंजता रहा। श्रद्धालु भक्ति में लीन होकर नृत्य करते दिखे। भगवान श्रीकृष्ण का महाभिषेक पंचामृत, पंचगव्य, नारियल पानी, दिव्य जल और जड़ी-बूटियों से किया गया। संध्या आरती के पश्चात विशेष अभिषेक प्रारंभ हुआ, जबकि मध्यरात्रि को महाअभिषेक और महाआरती संपन्न हुई।

बाल प्रतियोगिताओं में झलकी भक्ति और कला
इस्कॉन केंद्र के सह-व्यवस्थापक मायापुरवासी प्रभु ने बताया कि जन्माष्टमी उत्सव के अंतर्गत बच्चों के लिए चित्रकला और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। 6 से 15 वर्ष आयु वर्ग के बच्चे भगवान कृष्ण, राधा, राम, शिव और गणेश भगवान सहित विभिन्न रूपों में सजे। गुरुकुल के बच्चों ने गीता श्लोकों का उच्चारण और भगवान की लीलाओं पर आधारित नाटिका प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
आरटीयू के छात्रों ने इस अवसर पर नशे से भटकते जीवन को बचाने में अध्यात्म की भूमिका पर प्रभावशाली नाटिका प्रस्तुत की, जिसने उपस्थित श्रद्धालुओं को गहन संदेश दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोटा नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला, विधायक संदीप शर्मा, शिक्षाविद गोविंद माहेश्वरी एवं भाजपा जिला महामंत्री जगदीश जिंदल उपस्थित रहे। दिनभर दर्शनार्थियों के लिए प्रसाद वितरण किया गया।

0
66 views