logo

AIMA NEWS SEHORE BHOPAL MP सीहोर जिले के समीप ग्राम पंचायत रायपुर नयाखेड़ा पंचायत में 15 अगस्त को ग्राम सभा रखी गई जिसम

AIMA NEWS SEHORE BHOPAL MP
सीहोर जिले के समीप ग्राम पंचायत रायपुर नयाखेड़ा पंचायत में 15 अगस्त को ग्राम सभा रखी गई जिसमें सभी ग्रामीण जन उपस्थित हुए इस अवसर पर राकेश मेवाडा सतीश मेवाडा विजय सिंह मेवाडा ओर स्थानीय लोगों ने अपनी समस्या जैसे पीने का पानी प्रधान मंत्री आवास मनरेगा जाब कार्ड कई योजनाओं का लाभ ग्रामीण जनों को नहीं मिल पा रहा है । रोड नाली निर्माण भी अधूरे पड़े हुए हैं । ग्राम पंचायत प्रधान बाबू लाल मेवाड़ा सचिव आजाद मेवाड़ा जनपद सदस्य जितेंद्र भाटी ओर ग्राम के नोडल अधिकारी भगवान दास प्रजापति को अपनी समस्याओं से अवगत कराया है । राकेश मेवाडा ने बताया है कि 15 दिनों के अंदर समस्याओं का समाधान निराकरण नहीं किया जाएगा तो सीहोर कलेक्ट्रेट पहुंचकर सभी ग्रामीण जन ज्ञापन देंगे ।aima news prem prajapati

28
2171 views