बोधगया में विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ भिक्षुओं ने किया सामूहिक सूत्तपाठ, ताइवान की परंपरा अनुसार हुई पूजा-अर्चना
बोधगया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बसाढ़ी पंचायत के सबलपुर गांव में शनिवार को बुद्धा ऑल विद्यालय का नए भवन में स्थानांतरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में शामिल होने ताइवान से पहुंचे विद्यालय के संस्थापक मास्टर जेन हुंग ची सुंग का स्थानीय ग्रामीणों ने पारंपरिक ढंग से गाजे-बाजे के साथ आत्मीय स्वागत किया। समारोह में ताइवान से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी शामिल हुए। फीता काटकर नए भवन का विधिवत उद्घाटन किया गया। इसके बाद शुरुआत सामूहिक सूत्तपाठ हुई। जिसमें बीटीएमसी के सदस्य किरण लामा, भिक्षु बौद्धानंद, समाजसेवी सरयू मालाकार, पैक्स अध्यक्ष अमरोज कुमार सहित कई बौद्ध भिक्षुओं ने भाग लिया। विद्यालय परिसर में ताइवान की पारंपरिक रीति से पूजा-अर्चना कर बच्चों के उज्वल भविष्य और विद्यालय परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की गयी। संस्थान के अध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि यह निःशुल्क विद्यालय विशेष रूप से ग्रामीण वंचित बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है। वर्तमान में विद्यालय में नर्सरी से कक्षा 5वीं तक कुल 110 छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं। संस्थापक मास्टर जेन हुंग ची सुंग ने अपने संबोधन में कहा कि बोधगया भगवान बुद्ध की पावन भूमि है। यहां के बच्चों को शिक्षित करना हमारे लिए पुण्य का कार्य है। उन्होंने विद्यालय के विकास और भविष्य में उच्च शिक्षा तक विस्तार का भी संकल्प लिया। समारोह में ग्रामीणों की भागीदारी और बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।