logo

सूरज भान पब्लिक स्कूल, नई बस्ती, बरेली में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया


नई बस्ती, बरेली स्थित सूरज भान पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उत्साह व देशभक्ति के साथ मनाया गया। ध्वजारोहण सुश्री प्रतिमा तिवारी एवं प्रबंधक श्री कमल खंडेलवाल व विद्यालय के निर्देशक राघव खंडेलवाल ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम संयोजक सुश्री श्रिया खंडेलवाल एवं सुश्री सुनीता शर्मा रहीं।

शुभारंभ कनिष्क एवं आयशा द्वारा सरस्वती वंदना से हुआ। कक्षा 5 के बच्चों ने “देश रंगीला” गीत प्रस्तुत किया, जबकि कक्षा 8 के विद्यार्थियों ने “कथा संग्राम की” एवं “झांसी की रानी मणिकर्णिका” पर आधारित नाटक पेश कर सबका मन मोह लिया।

मंच संचालन मुस्कान अग्रवाल ने किया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन प्रियंका चौधरी, रीतू अग्निहोत्री और मधु शर्मा ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसाद वितरण के साथ समारोह संपन्न हुआ

22
1083 views