भुरकुंडा कोयलांचल क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
भुरकुंडा। भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व शुक्रवार को भुरकुंडा कोयलांचल क्षेत्र में बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न मंदिरों एवं आश्रमों में भजन-कीर्तन और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
भुरकुंडा के ठाकुरबाड़ी राधाकृष्ण मंदिर (भुरकुंडा बाजार), शिव नगर कॉलोनी स्थित राधाकृष्ण मंदिर, पटेल नगर, जवाहर नगर, पगला आश्रम, सौदा डी, सयाल, रिवर साइड, लंपगा और भदानी नगर सहित कई क्षेत्रों में श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह के साथ भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का जश्न मनाया। देर रात तक भजन-कीर्तन और पूजा-अर्चना का कार्यक्रम चलता रहा, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।