logo

*गाजियाबाद के राजनगर मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़* -सूरज त्रिपाठी

*गाजियाबाद के राजनगर मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़*
-सूरज त्रिपाठी
गाजियाबाद । राजनगर सेक्टर 10 में भगवान श्री कृष्णा के पावन जन्म महोत्सव पर मंदिर में विराजमान विभिन्न देवी देवताओं की मूर्तियों की साज सज्जन कर मनमोहक रूप दिया गया, मंदिर परिसर को आकर्षक लाइटों से सजाया गया । मंदिर में विराजमान सभी देवी देवताओं के दर्शन करने और मंदिर की भव्यता को देखने देर रात तक भक्तों की भीड़ उमड़ती रही, अर्द्ध रात्री के समय शंखनाद और घँटे घड़ियालों के साथ पूजा प्रार्थना की गई और प्रसाद वितरित किया गया ।

64
1152 views