खैरी खुर्द श्यामपुर ऋषिकेश में पूरा परिवार हुआ लापता
खेरी खुर्द ग्राम सभा गली नंबर 7 में जितेंद्र सिंह नाम के एक व्यक्ति का परिवार रहता था जोकि लगभग चार-पांच सालों से अपने पूरे परिवार के साथ अपने निजी आवास पर रहते थे
उनके दो पुत्र एक बहू , पत्नी एक पोता जो लगभग चार महीना से गायब है उनके सभी के फोन नंबर भी बंद है
इस घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा रायवाला थाने में दे दी गई है l लेकिन वहां से कोई आश्वासन नहीं मिला सभी ग्रामीण वासी बड़े चिन्ता में है कि वह लोग कहां चले गए उनका कोई अता-पता नहीं है ना ही उनके कोई रिश्तेदारो का ही पता चल रहा है l चूंकि वह मूल निवासी बिहार के थे l
जितेंद्र सिंह एक आर्मी रिटायरमेंट है जो संदिग्ध रूप से यहां से गायब हो गए हैं।
पत्नी का नाम प्रियंका सिंह बेटे का नाम अमन सिंह ,अभिषेक बहू का नाम सोनम सिंह है l
ग्रामीणों की प्रशाशन से विन्रम अपील है कि किसी भी माध्यम से इस परिवार की खोज की जाए l