logo

काशिका शक्ति वाराणसी के नए सत्र का शुभारंभ

ओंकार नाथ प्रेक्षागृह काशी हिन्दू विश्वद्यालय मके फैकेल्टी ऑफ पार्फोमिग आर्ट . में 17 अगस्त को असिस्टेंट प्रोफेशन काशीका शक्ति के कल्चर विंग्स के अंतर्गत साँस्कृतिक आयोजन किया गया जिसमें साँस्कृतिक कार्यक्रम, कजरी गायन और परिचर्चा सम्मिलित किया गया कार्यक्रम शुभारंभ दीप प्रज्वलम कर कुल गीत से हुआ जिसमें साँस्कृतिक कार्यक्रम, कजरी गायन और परिचर्चा सम्मिलित था I कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमति अंजू जायसवाल जी वाइस चेयर ,धीरेन्द्र महिला महा विद्यालय की आर एस बनारस लॉ कॉलेज i विद्या गुरुकुल महिला विश्व विद्यालय तथा विशिष्ट अतिथि किराना आगरा घराने की प्रसिद्ध गायिका तथा महिला महाविद्यालय की संगीतविधा की गोल्ड मेडलिस्ट प्रोफेसर ऋचा कुमार थी जमुना शुक्ला ने ऋतु जायसवाल का एवम् पद्मजा जी ने ऋतु कुमार का स्वागत एवम अभिनंदन किया मंजुलता त्रिपाठी ने परिचर्चा ( वार्ता का विषय रखा
प्रोफेशर संगीता पंडित ने .ऋतु और दिवस बेला के अनुसार राग के बारे में जानकारी दी
डॉक्टर सुनीता सुमन ने रागों का शारीरिक व मानसिक स्थिति पर प्रभाव. रागों द्वारा मेडिटेशन . रागों द्वारा व्यक्तित्व एवम अनुशासन का निर्माण एवम् ऋतु के अनुसार आहार विहार आचरण के विषय. पर बहुमूल्य जानकारी दी कार्यक्रम में ए जी एम मीट की भी चर्चा हुई
सचिव बिपाशा गोस्वामी जी ने वर्षभर जो भी कार्यक्रम किए हैं उसका संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत किया I
नए सत्र की शुरुआत काशी हिन्दू विश्वद्यालय की संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा कजरी से हुई कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर भारती मिश्रा ने किया क
कार्यक्रम की अध्यक्षता संगीता पंडित ने किया एवम् धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर नीलम मिश्रा ने किया इस अवसर पे शक्ति अध्यक्ष नीलम गुप्ता , सरोजनी महापात्र , पुष्पा दीक्षित , प्रियंका रानीक जायसवाल शारदा सिंह सहित सभी सदस्य उपस्थित थे

रिपोर्ट अंजनी मिश्रा

19
8459 views