logo

नवसाक्षर महिलाओं का माल्यार्पण कर किया स्वागत व सम्मान

संवाददाता - राजूदास वैष्णव

झूंठा रायपुर ब्यावर - उदलियावास गांव में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम उल्लास के अंतर्गत असाक्षर से साक्षर बनीं ग्रामीण मजदूर व किसान महिलाओं का माल्यार्पण कर स्वागत व सम्मान किया गया।

सरपंच गोविंदराम सरगरा ने बताया कि गांव में चिन्हित की गई असाक्षर महिलाओं को वीटी गोपी किशन रावल व देवी सिंह देवल द्वारा घर-घर जाकर एवं सार्वजनिक स्थलों पर इकट्ठा कर सुविधा अनुसार बुनियादी शिक्षा प्रदान की गई। इनमें अंक ज्ञान, संख्या ज्ञान, अक्षर ज्ञान, डिजिटल साक्षरता, व्यावहारिक जानकारी, यातायात नियमों की जानकारी आदि शामिल हैं।

पंचायत समिति सदस्य देवाराम सीरवी ने बताया कि अब ये महिलाएं अपना नाम लिखना और हस्ताक्षर करना सीख चुकी हैं। इसलिए इनका ग्रामीण महिलाओं द्वारा माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया।

इस दौरान नवसाक्षर महिलाएं विमला देवी, पपुड़ी देवी, अंजना सरगरा, पायल सरगरा, लक्ष्मी सरगरा, गेंदा देवी मेघवाल, पानी देवी मेघवाल, राधा देवी प्रजापति, सन्तोष प्रजापत, कमला मेघवाल, कमला प्रजापत, गोदावरी पटेल, भंवरी देवी, सुरजा सुथार, अरूणा कचराई प्रजापत आदि उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम में जयराम प्रजापत, सोहनलाल, भगवान राम, दीपाराम, शैतान राम सहित अनेक ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

20
1134 views