logo

जनपद बहराइच में बिक रहा खुले आम गांजा चिप्पड़ बहराइच मिशन हॉस्पिटल के बगल में गुमटी में बेचा जा रहा है गांजा चिप्पड़ भांग की दुकान का लाइसेंस लेकर जनपद बहराइच में बेचा रहे हैं गांजा चिप्पड़

जनपद बहराइच में बिक रहा खुले आम गांजा चिप्पड़ बहराइच मिशन हॉस्पिटल के बगल में
गुमटी में बेचा जा रहा है गांजा चिप्पड़
भांग की दुकान का लाइसेंस लेकर जनपद बहराइच में बेचा रहे हैं गांजा चिप्पड़

गांजा बिकवाने वाले इतने शातिर ठेकेदार हैं जगह जगह गुमटी रखवा कर और आदमी बदलकर बिकवाते हैं

कला ज़हर गांजा चिप्पड़ और दूसरा सवाल पुलिस और आबकारी विभाग की आंखों में धूल झोंक कर काला कारोबार चला कर अपनी जेब भर रहे हैं अगर कोई वीडियो बना लिया जाता है मीडिया कर्मियों द्वारा तो शातिर ठेकेदार दुकान पर बेचने वाले को बदलकर दूसरे को खड़ा कर देते हैं और आबकारी पुलिस विभाग की आंख में धूल झोंक देते हैं और कह देते हैं साहब वीडियो पुराना है पर जब कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो तो वह गांजा चिप्पड़ की दुकान का तो होता है तो जिस दुकान का वीडियो वायरल होता है तो दुकान पर अगर कोई भी बेच रहा हो तो करवाई आबकारी विभाग व पुलिस विभाग उस दुकान को परमानेंट बंद करवा दे जिससे नौजवानों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ ना हो सके लेकिन ठेकेदारों ने पुलिस और आबकारी विभाग को गुमराह करने की अनेक प्रकार की तरकीब लगाकर बार-बार बच जाते हैं अगर वीडियो ट्विटर यानी x पर ट्वीट कर दिया जाता है तो वह दुकान कुछ दिन के लिए बंद कर दी जाती है फिर अबाकारी व पुलिस विभाग की आंखों में धूल झोंक कर दुकान फिर से खोल दी जाती है सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी से कहा जाता है दुकान पर भांग जरूर रखो जिसकी आड़ में गांजा और चिप्पड़ बेचा जा सके पुलिस अधीक्षक बहराइच की साफ सुथरी छवि को धूमिल करने में ठेकेदार कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं बहराइच के नए जिला अधिकारी महोदय अब इस पर पूर्ण रूप से क्या लगाम लगा सकेंगे पिछले दिनों रुपईडीहा की दुकान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसके कारण दुकान बंद कर दी गई थी सूत्रों से मिली जानकारी फिर से दुकान चालू कर दी गई सूत्र यह भी बता रहे हैं की दुकान बंद होने के बाद गांजा चिप्पड़ दुकान के बाहर गाड़ी खड़ी करके कुर्सी पर बैठकर आराम से खुलेआम बेचते दिखाई दिए जाते जहां उत्तर प्रदेश सरकार नशा मुक्त करने के लिए कई प्रकार के अभियान चला कर लोगों को जागरुक कर रही है वहीं चंद् सिक्कों की खनक के लिए नौजवानों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है केमिकल युक्त गांजा चिप्पड़ बेचा जा रहा है और सूत्रों की माने तो मीडिया कर्मी अगर खबर के माध्यम से जिले में कोई खुलासा कर दे तो उसको धमकियां दी जाने लगते हैं आखिरकार खबर चलने के बाद इस पर किसी प्रकार का कोई लगाम लग पाएगा कि जनपद में खुलेआम काला कारोबार चलता रहेगा और सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही ठेकेदारों के नाम भी उजागर होंगे अब देखना यह है की क्या कार्रवाई होगी की उत्तर प्रदेश सरकार की काला कारोबार करने वाले ऐसी ही छवि धूमिल करते रहेंगे

रिपोर्ट अब्दुल नासिर के साथ उदयराज सिंह

46
1126 views