
स्वतंत्रता दिवस पर नौतनवा थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव को मिला प्रशस्ति पत्र
महराजगंज: स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने उत्कृष्ट कार्यों और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने में उल्लेखनीय योगदान हेतु नौतनवा थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने अपनी कार्यकुशलता, निष्ठा और तत्परता के दम पर थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण, जनसुरक्षा और पुलिस की सकारात्मक छवि को मजबूत किया है। उनकी कार्यशैली से पुलिस-जन सहयोग की भावना को भी बढ़ावा मिला है। सम्मान पाकर थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने पुलिस अधीक्षक सहित विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि यह प्रशस्ति पत्र उनके लिए गर्व की बात है और यह उन्हें और अधिक जिम्मेदारी व कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों में उत्साह और हर्ष का माहौल देखने को मिला। वहीं, स्थानीय लोगों ने भी थानाध्यक्ष को सम्मानित किए जाने पर खुशी व्यक्त की और कहा कि इससे पुलिस और जनता के बीच विश्वास का रिश्ता और मजबूत होगा।