logo

चेरवा समाज सेवा संघ समिति छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस दिनांक 18, अगस्त 1987 को 38 वर्ष पूर्व चेरवा समाज के संस्थापक स्व.डां.नंन्दकुमार सोनपाकर द्वारा समाज की स्थापना हुई थी।

जिला कोरिया-चेरवा समाज सेवा संघ समिति छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश, प्रदेश स्तरीय स्थापना दिवस जिला बलरामपुर, राजपुर में मनाया जा रहा है ज्ञात हो कि चेरवा समाज के संस्थापक स्व.डां.नंन्दकुमार सोनपाकर जी के योगदान को भूलाया नहीं जा सकता है उनकी योगदान अमूल्य है वे जीवन प्रयत्न समाज सेवा करते रहे हैं जहां जहां चेरवा समाज का बसाहट है छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश झारखंड तक समाज को एकजुट किये संरक्षित कर समाज का पंजीयन 18 अगस्त 1987 में कराया आज समाज स्थापना दिवस मना रहा है सोनपाकर जी को शत् शत् नमन, स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

34
1012 views