जमुई रेलवे परिसर का निर्माण कार्य प्रगति पर l
जमुई रेल्वे स्टेशन के निर्माण का कार्य प्रगति पर चल रहा है दिसंबर महीना में पूरा होने का लक्ष्य है मैने परिसर का जायज़ा खुद से लिया और सुपरवाइजर से बात चित हुई जिससे मालूम हुआ इसका निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य दिसंबर महीना के अंत तक है l जमुई वासी के लिए खुशी कि बात है के इसमें एस्केलेटर भी बनाया जाएगा जिससे यात्री को आने जाने में काफी सुविधा मिलेगी l