
जम्मूकश्मीर के नौशेरा उपजिला के गाँव राजल में दिल दहलाने वाली घटना-
दिनांक : 16 August 25
स्थान : नौशेरा (जिला राजौरी, जम्मू-कश्मीर)
भगवान परशुराम समाज सेवा संगठन, नौशेरा से मिले पीड़ित दंपति श्री जसवंत शर्मा एवं बहन निर्मल कुमारी (निवासी : गाँव राजल, तहसील नौशेरा) ने मीडिया के समक्ष अपनी आपबीती सुनाई।
उनका आरोप है कि मोहम्मद अब्बास नामक व्यक्ति ने पहले निर्मल कुमारी की इज्ज़त लूटने का प्रयास किया, और बाद में अब्बास, उसकी पत्नी तथा उसके साले ने मिलकर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया।
इस हमले में :
श्री जसवंत शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके सिर में 12 टाँके लगे हैं।
निर्मल कुमारी की बाँह एवं कमर में फ्रैक्चर हुआ है।
पीड़ित परिवार का कहना है कि घटना की शिकायत पुलिस प्रशासन को दी गई, लेकिन अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पीड़ित परिवार एवं समाज की मांग
1. मोहम्मद अब्बास, उसकी पत्नी एवं साले की तुरंत गिरफ्तारी की जाए।
2. आरोपियों पर सख़्त से सख़्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
3. पीड़ित परिवार को न्याय व सुरक्षा प्रदान की जाए।
यदि समय रहते उचित कार्रवाई नहीं हुई तो समाज एवं पीड़ित परिवार धरना-प्रदर्शन करने को विवश होगा।
जारी कर्ता :
भगवान परशुराम अमन समाज सेवा संगठन, नौशेरा