रायसेन जिला अस्पताल में हंगामा, डॉक्टर-नर्स ने काम ठप किया
रायसेन। जिला अस्पताल में सोमवार को उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब एक मरीज की मौत के बाद परिजन भड़क उठे। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ कर दी और सिविल सर्जन के साथ झूमाझटकी की। अचानक हुए इस विवाद से अस्पताल स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई। डॉक्टर और नर्सों ने सुरक्षा की मांग करते हुए तत्काल काम बंद कर दिया और जब तक मृतक के परिजनों पर FIR दर्ज नहीं होगी, तब तक ड्यूटी पर वापस न लौटने का ऐलान कर दिया।
डॉक्टरों और नर्सों के काम छोड़ देने से अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आपातकालीन सेवाओं सहित इलाज की प्रक्रिया पूरी तरह ठप हो गई। परिजन आरोप लगा रहे हैं कि समय पर इलाज नहीं मिलने से उनकी परिजन की जान गई, वहीं अस्पताल स्टाफ का कहना है कि लगातार बढ़ते हमलों से उनकी सुरक्षा खतरे में है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए CMHO स्वयं मौके पर पहुंचे और समझाइश देकर हालात काबू में करने की कोशिश की। फिलहाल अस्पताल में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।