logo

बड़ी खबर ======= #लोड बंदूक रखना खतरे से खाली नहीं, जिले के नांद गांव में लाइसेंसी बंदूक की सफाई करते वक्त गोली लगने से लाईसेंस धारी हुआ गंभीर घायल

बड़ी खबर
=======
#लोड बंदूक रखना खतरे से खाली नहीं,
जिले के नांद गांव में लाइसेंसी बंदूक की सफाई करते वक्त गोली लगने से
लाईसेंस धारी हुआ गंभीर घायल
===========================
#मुख्तार खान पत्रकार
===============
छतरपुर/ गुप्तचर / जिले के
राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नांद के निवासी रामेश्वर सिंह यादव उम्र 62 वर्ष अपनी लाइसेंसी बंदूक 12 बोर की सफाई कर रहे थे इसी दौरान बंदूक लोड होने से फायर हो गया जिससे उनके मुंह में गोली लग गई। जिससे वह गंभीर घायल हो गए उनके परिवार के लोग आनन फानन में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए लेकिन हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया । जहां पर हालत गंभीर बनी हुई है ।

24
1098 views