इंदौर रेलवे-स्टेशन पर विवाद में आया नया मोड़
इंदौर - रेलवे स्टेशन के अप्सरा कैफे में एक नया मोड़ आया है। ग्राहक खाना खाने के बाद पैसे नहीं दे रहे थे। वह गाली देते हुए जा रहे थे, जिसमें लेडीज़ और उनका लड़का शामिल था। होटल संचालक को पहले छतरी से वार कर रही थी महिला। इस मामले को हिन्दू वादी संगठन द्वारा इस मामले को दूसरा मोड दिया जा रहा है और बीना किसी गलती के संगठन द्वारा होटल संचालक की कोई गलती नहीं होते हुए भी संगठन आरोपी बनाया गया #indore #indorepolice #indorecity