
" स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के दौरान हुआ राष्ट्रीय ध्वज के अपमान करवाने वाले पर कब तक होगी कार्रवाई "
गौरतलब है कि देश में 79 वें "स्वतंत्रता दिवस" मनाया गया है अभी हाल ही में किन्तु कहीं -कहीं नेताओं से लेकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी अपमान किया और करवाया है,जिन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, मैं कुछ लिखूंगा तो यहां के कुछ क्षेत्रीय नाम के नेता कम गुंडे अधिक लगते हैं वे एवं कार्यकर्ता मेरी रिपोर्ट कर देंगे और मुझे झूठे आरोप में जेल भी भिजवा सकते हैं, इसलिए मैं उनका नाम नहीं लूंगा, मुझे देखना यह है कि उन पर कार्रवाई होगी की नहीं। इसमें सबसे अधिक तकलीफ उन लोगों को होगी जो जातिवादी मानसिक कुप्रवृत्तियों से ग्रस्ति हैं। इन सभी के मेरे पास प्रमाण हैं और यह बातें तमाम पब्लिक डोमेन में हैं, मैंने अपनी तरफ से कोई भी बात नहीं लिखी। इसके बावजूद मुझे मेरी आफिस में यहां के कुछ क्षेत्रीय नेता कम गुंडे अधिक लगते हैं वे और कुछ कार्यकर्ता कम गुंडे आकर अपनी नीचता दिखाने के लिए मुंह उठाकर चले आएंगे, क्योंकि वे इसीलिए पाले जाते हैं जो जातिवाद और धर्म के नाम पर लोगों को प्रताड़ित करते हैं, यहां की पुलिस भी भरपूर सहयोग करती है ऐसे लोगों की ,वह इसलिए कि मैं शिकायत इन लोगों की करूंगा तो उन पर कानूनी कार्रवाई नहीं होगी , बल्कि उल्टा मुझे ही फंसाने का प्रयास करती है, जैसा कि पूरे देश में चल रहा है।