logo

गुम हुआ मोबाइल फोन को थाना लालपुर पांडेयपुर पुलिस ने सक्रियता के साथ तलाश कर मोबाइल स्वामी को दिया

कनाडा से आए एक एनआरआई नीरज निखि,टावर 11/2343 कनाडा जो की डबल ट्री हिल्टन होटल पाण्डेयपुर में रुके थे वह आज दर्शन करने बाबा विश्वनाथ और संकट मोचन के लिए गए और जब होटल में वापस आए तो उनको एहसास हुआ कि इनका मोबाइल आईफोन 16 कहीं गुम हो गया।एनआरआई नीरज ने थाना लालपुर पांडेयपुर पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि उनका मोबाइल आईफोन 16 गुम हो गया है शायद वह अबर कंपनी से बुक की गयी गाड़ी स्विफ्ट डिजायर में छूट गया है,जिसका नंबर मालूम नहीं है तथा अबर कंपनी से कई बार कांटेक्ट किया लेकिन कोई मदद नहीं मिला।थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने चौकी प्रभारी उपनिरिक्षक प्रवीण सचान को सूचित किया,सूचना पाकर उपनिरीक्षक प्रवीण सचान व कांस्टेबल अमरेश यादव के साथ हिल्टन होटल पहुंचे,वहां के कैमरो को देखने के पश्चात वाहन नंबर का पता कर वाहन मालिक से संपर्क कर मोबाइल को बरामद किया तथा पीड़ित को मोबाइल सुपुर्द किया एनआरआई नीरज द्वारा त्वरित और तेजी से कार्यवाही करने पर वाराणसी पुलिस की कोटि कोटि प्रशंसा की।

26
199 views