logo

रायसिंहनगर–करड़वाली सड़क की हकीकत: दो माह में ही धंसने-टूटने लगी सड़क

गौरी शंकर सारस्वत
रायसिंहनगर से करड़वाली की ओर बनी 20 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य अभी मात्र दो माह पूर्व ही पूर्ण हुआ था, लेकिन सड़क की हालात अब गंभीर सवाल खड़े कर रही है।

नई सड़क पर कई जगह पानी जमा होने लगा है, वहीं कुछ हिस्सों में सड़क धंसने और टूटने की स्थिति पैदा हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि इतनी जल्दी सड़क का खराब होना, निर्माण की गुणवत्ता पर बड़ा सवालिया निशान है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया और पानी निकासी की सही व्यवस्था नहीं की गई। अगर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले बरसात के दिनों में यह सड़क पूरी तरह खराब हो सकती है, जिससे ग्रामीणों की आवाजाही व सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी।

ग्रामीणों ने प्रशासन और संबंधित विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द इस मामले की जांच कर दोषी ठेकेदार और अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए, ताकि जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा बर्बाद न हो।

34
268 views