logo

संस्था पैगाम ए इंसानियत के द्वारा कुख्यात गुंडा मनोज परमार के खिलाफ इंदौर कमिश्नर को एक ज्ञापन दिया

आज दिनांक को संस्था पैगाम ए इंसानियत के द्वारा कुख्यात गुंडा मनोज परमार के खिलाफ इंदौर कमिश्नर को एक ज्ञापन दिया गया इंदौर कमिश्नर साहब को रफीक अंसारी समीर अंसारी ने बताया कि पिछले दिनों शाहजहांपुर के गांव पनवाड़ी में बलाई समाज के अध्यक्ष मनोज परमार द्वारा अल्लाह की शान में जो गुस्ताखी की गई उसे मुस्लिम समाज के अंदर बड़ा आक्रोश है मुस्लिम समाज की भावनाओं को आहत हुई है रफीक अंसारी समीर अंसारी ने यह भी बताया इंदौर कमिश्नर को एक कुख्यात गुंडा मनोज परमार के ऊपर 26 अपराध दर्ज है विभिन्न थानों में मनोज परमार इंदौर शहर का माहौल खराब करना चाहता है लेकिन मुस्लिम समाज मनोज परमार के इस मंसूबे को कामयाब नहीं होने देगा क्योंकि इंदौर हमेशा शांति का टापू बना हुआ है रफीक अंसारी समीर अंसारी इंदौर कमिश्नर को अवगत कराया की कुख्यात गुंडा मनोज परमार पर धार्मिक भावनाओं भड़काने के तहत कार्रवाई करी जाए और इसके आपराधिक रिकार्ड को देखते हुए इस पर जिला बदर की कार्रवाई भी की जाए यदि अगर प्रशासन किसी राजनीतिक के दबाव में आकर कार्रवाई नहीं करता है तो मुस्लिम समाज इंदौर उच्च न्यायालय में एक दायर याचिका दाखिल करेगा प्रशासन में संस्था के जिम्मेदारों को आश्वासन दिया की वीडियो की जांच करके जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी बिल्कुल करी जाएगी संस्था पैगाम ए इंसानियत के समीर अंसारी रफीक अंसारी रेहान इमरान नफीस भाई सरोवर सभी साथी मौजूद रहे

82
7433 views