logo

"अजय मौर्या के काशीपुर पहुंचने पर नगर निगम महापौर दीपक बाली ने उनका जोरदार स्वागत किया"

आज नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष उधम सिंह नगर अजय मौर्या के काशीपुर पहुंचने पर नगर निगम महापौर दीपक बाली ने उनका जोरदार स्वागत किया और पुष्प कुछ भेंट कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया दीपक बाली ने कहा की जिला पंचायत और नगर निगम के तालमेल से नगर निगम क्षेत्र के विकास कार्य तेजी से होंगे और जनता को इसका सीधा लाभ मिलेगा मेयर दीपक वाली के सत्कार का जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य ने आभार व्यक्त किया और कहा की जो अपेक्षाएं महापौर दीपक वाली ने मुझसे की है मैं उन पर हमेशा खरा उतरूंगा और आपसी तालमेल और सहयोग के जरिए अपने जिले की जनता के लिए विकास कार्य करूंगा।

32
2477 views