पिता और बेटी जबरन हड़पना चाहते हैं चाचा की जमीन मामला धाता थाना क्षेत्र का
अपने सगे चाचा की जमीन हड़पना चाहती है नीतू देवी पत्नी गिरीश कुमार निवाशी डक शरीरा मंझनपुर कौशांबी निवाशी नीतू देवी अपने माइके दामपुर धाता थाना क्षेत्र रक्षा बंधन पर गई थी तब उनके पिता ने अपने भाई की बेस कीमती जमीन को हड़पने के लिए अपने बेटी नीतू के साथ प्लान बनाया नीतू अपने ससुराल से चार से छः लोगों को बुलाया और कब्जा करना चालू कर दिया जब नीतू के चाचा कलेसर निवासी दानपुर को इस बात की खबर हुई तो उन्हें ने जमीन का इस्ते खागा तहसील से लाकर थाना धाता को दिया उत्तर थाना पुलिस उनकी मदद करने के बजाय उन्हें ही थाने में बैठा लिया नीतू और उनके पिता पर मेहरबान पुलिस का यह रवैया देख कालेश्वर ने अगले दिन शिकायत फतेहपुर एसपी से की तब जाकर जमीन का कार्य रुक लेकिन अभी भी लगातार नीतू और उनके पिता के द्वारा गुंडे बुलाकर जबरन जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें धाता थाना पुलिस प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है पीड़ित बार-बार शिकायत करने जाता है तो पुलिस कहती है इस मामले में हम कुछ नहीं कर सकते पीड़ित कलेश्वर पेसे से एक मजदूर व्यक्ति हैं पीढ़ी दर-दर भटक रहा है उसको नहीं मिल पा रहा है न्याय नीतू और उनके पिता के द्वारा बुलाए गए गुंडों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है #fatehpurpolic #DGPUP #uppolic