logo

पिता और बेटी जबरन हड़पना चाहते हैं चाचा की जमीन मामला धाता थाना क्षेत्र का

अपने सगे चाचा की जमीन हड़पना चाहती है नीतू देवी पत्नी गिरीश कुमार निवाशी डक शरीरा मंझनपुर कौशांबी निवाशी नीतू देवी अपने माइके दामपुर धाता थाना क्षेत्र रक्षा बंधन पर गई थी तब उनके पिता ने अपने भाई की बेस कीमती जमीन को हड़पने के लिए अपने बेटी नीतू के साथ प्लान बनाया नीतू अपने ससुराल से चार से छः लोगों को बुलाया और कब्जा करना चालू कर दिया जब नीतू के चाचा कलेसर निवासी दानपुर को इस बात की खबर हुई तो उन्हें ने जमीन का इस्ते खागा तहसील से लाकर थाना धाता को दिया उत्तर थाना पुलिस उनकी मदद करने के बजाय उन्हें ही थाने में बैठा लिया नीतू और उनके पिता पर मेहरबान पुलिस का यह रवैया देख कालेश्वर ने अगले दिन शिकायत फतेहपुर एसपी से की तब जाकर जमीन का कार्य रुक लेकिन अभी भी लगातार नीतू और उनके पिता के द्वारा गुंडे बुलाकर जबरन जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें धाता थाना पुलिस प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है पीड़ित बार-बार शिकायत करने जाता है तो पुलिस कहती है इस मामले में हम कुछ नहीं कर सकते पीड़ित कलेश्वर पेसे से एक मजदूर व्यक्ति हैं पीढ़ी दर-दर भटक रहा है उसको नहीं मिल पा रहा है न्याय नीतू और उनके पिता के द्वारा बुलाए गए गुंडों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है #fatehpurpolic #DGPUP #uppolic

132
4048 views
  
1 shares