logo

बारिश ने मचाया धमाल ।लोग हुए बेहाल। (मुम्बई महाराष्ट्र)

बारिश ने मचाया धमाल
हर तरफ लोग है बेहाल
कही है पानी जाम
कही पे ट्रैफिक भी जाम
ट्रेन हो रही लेट
लोग स्टेशन पर कर रहे वेट
कही कही ट्रेन सेवा हुई बंद
जिससे लोगो में मचा हुड़दंग
रास्तों का हाल है बुरा
हर ओर पानी भरा पूरा
कुछ लोग हालत से मजबूर
छुट्टी नहीं कर सकते क्योंकि वह है मजदूर
घर का राशन गरीबों का खत्म
बाहर निकले तो है कई दुकान भी गए थम
पानी की वजह से कई नदिया है ओवरफ्लो
तो कई लोगों का हाल देख कर बी. पी हुआ लो
प्रशासन भी कुछ नहीं कर पा रही
क्योंकि प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं निभा पा रही
तरक्की तो कर रहा इंसान
पर कहा है व्यवस्था का प्लान
टैक्स की वसूली आप करो
इंटरेस्ट भी आप ही लगाया करो
बीमार पड़े लोग
मरे भी लोग
इसका कोई निकालो हल
ताकि जमा न हो हर तरफ जल
और सम्भल जाए हम सबका कल
और हम न हो विफल

इशरत जहां नूरमोहम्मद खान (Mrs Amir Ali Khan)

50
1058 views