कोटा, विजयवर्गीय समाज द्वारा सामूहिक बछबारश का उद्यापन
कोटा , विजयवर्गीय स्थानीय सभा महावीर नगर केशवपुरा महिला मंडल द्वारा विनोबा भावे नगर स्थित स्वामी रामचरण धर्मशाला में सामूहिक बछ बारस उद्यापन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का श्रीमती संतोष विद्याधर एवं सचिव बृजेश रेवती ने बताया कि भारतीय सनातन संस्कृति के पर्व उत्सव महिला मंडल द्वारा वर्ष पर्यन्त आयोजित किए जाते हैं।
इसी श्रृंखला में बछ बारस उद्यापन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें महिलाओं ने गौ माता की एम बछड़े की तिलक लगाकर वस्त्र भेंट कर अपने पुत्र की दीर्घायु का आशीर्वाद प्राप्त किया।
श्रीमती चंचल, ममता ने बताया कि इस अवसर पर 31 महिलाओं ने उद्यापन कार्यक्रम किया है शहर की विभिन्न क्षेत्रों से आमंत्रित प्रत्येक उद्यापन महिला ने 21 21 महिलाओं को आमंत्रित करके तिलक लगाकर सुहाग की मांगलिक वस्तुएं भेंटकर स्नेह भोज कराया गया। कार्यक्रम को भव्य रूप देने में महिला मंडल के पदाधिकारी में श्रीमतीशिल्पा,रश्मि,प्रियंका,दीप्ति,
चंचल, अनिता, नीतू, पिंकी एवं अन्य कार्यकर्ता सदस्यों ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया।