logo

डहनु सिद्धयानी रोड पूरी तरह से बंद

नेरचौक - डहनु सिद्धयानी रोड वाया टांडा पिछले एक महीने से बंद है। और लोक निर्माण विभाग इसकी सुध नहीं ले रहा । जगह जगह रोड पर मलावा पड़ा है और नालिया नहीं बनी है जिस से बारिश में पानी सड़क पर आ जाता है सड़क तालाब में बदल जाती है। इस सड़क पिछले 6 महीनों से सड़क अपडेशन का काम चला है।जिसकारण ये समस्या ज्यादा हुई। सड़क खराब होने की वजह निगम की बस सेवाएं भी एक महीने से बंद है जिससे तीन पंचायतों के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डहनु के प्रबुद्ध जनों ने विभाग से निवेदन किया कि जल्दी से सड़क को दुरुस्त किया जाए।ताकि निगम बस सेवा सुचारू रूप से चल सके।

28
102 views