logo

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने बोधगया में सभापति को पीएम की सभा का दिया आमंत्रण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर भाजपा के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं में उत्साह चरम पर है। बुधवार को बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल बोधगया नगर परिषद की सभापति ललिता देवी के मस्तीपुर स्थित आवास पहुंचे और उन्हें जनसभा में शामिल होने का आमंत्रण-पत्र सौंपा। सभापति ललिता देवी ने प्रदेश अध्यक्ष का पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया और भरोसा दिलाया कि वह बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ मगध विश्वविद्यालय परिसर में प्रधानमंत्री का भाषण सुनने पहुंचेंगी। इस मौके पर भाजपा गया (पूर्वी) जिलाध्यक्ष विजय कुमार मांझी भी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष ने मस्तीपुर स्थित एक महादलित परिवार के घर भोजन कर सामाजिक समरसता और भाजपा की जनभावनाओं से जुड़ाव को दर्शाया। सभापति ललिता देवी ने प्रधानमंत्री के बोधगया आगमन को ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध की ज्ञान स्थली पर प्रधानमंत्री का आगमन शहरवासियों के लिए सौभाग्य की बात है। बोधगया के लोग प्रधानमंत्री से नई घोषणाओं और विकास कार्यों को लेकर आशान्वित हैं।

6
3095 views