
काल्मिकिया गणराज्य के प्रमुख ने महाबोधि मंदिर में किया पूजा-अर्चना, पारंपरिक खादा पहनाकर अतिथियों का किया गया स्वागत
रूस में काल्मिकिया गणराज्य के प्रमुख खासिकोव बातू के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल बुधवार को बोधगया पहुंचा। जहां विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर में सभी अतिथियों ने भगवान बुद्ध को नमन किया और विशेष पूजा-अर्चना किया। मंदिर के गर्भगृह में वरीय भिक्षुओं ने मंत्रोच्चार के प्रमुख खासिकोव बातू सहित सभी अतिथियों को पूजा कराया। इसके बाद सभी ने पवित्र बोधिवृक्ष का दर्शन किया और कुछ पल साधना में व्यतीत करने बाद गर्भगृह का परिक्रमा पूरा किया।साथ ही सभी ने आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त किया। इस दौरान बीटीएमसी की ओर से सचिव डॉ० महाश्वेता महारथी, वरीय पुजारी भिक्षु डॉ मनोज व भिक्षु धम्मिका ने पारंपरिक खादा पहनाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया। महाबोधि मंदिर में दर्शन व पूजा को लेकर अपना अनुभव साझा करते हुए काल्मिकिया के प्रमुख ने कहा कि इस पवित्र भूमि पर आने से एक अद्भुत अनुभव का एहसास हुआ। यह पवित्र स्थान मानवता के लिए शांति और करुणा का प्रतीक है। उन्होंने जानकारी दी कि रूस में लगभग 20 लाख बौद्ध अनुयायी हैं और काल्मिकिया में आगामी महीनों में एक वैश्विक बौद्ध सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसमें करीब 3 लाख प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। बीटीएमसी की सचिव डॉ० महाश्वेता महारथी ने कहा कि यह दौरा भारत और रूस के बीच आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने में काफी सहायक साबित होगा।