logo

दो चचेरे भाई का शव पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम

चचेरी बहन के चिता ठंडी होने से पहले दो चचेरे भाइयों की चिता में लगी आग
------------------------------------------------------
दो चचेरे भाई का शव पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम
--------------------------------------------------
खानपुर। क्षेत्र के ददरा चट्टी पर मंगलवार की रात सड़क हादसे में जान गंवाने वाले दो चचेरे भाइयों का शव बुधवार को गांव में पहुंचा तो कोहराम मच गया। हर किसी की आंखें नम थी। चारो तरफ चीख पुकार के बीच हरिश्चंद प्रजापति के पत्नी का बुरा हाल था, तो गोपी प्रजापति के बदहवास बूढ़ी मां और पिता की आंखें रो -रोकर सूख चुकी थी। मृतक हरिश्चंद के बच्चे सहित परिजन हैरत में डूबे नजर आए। ग्रामीणों की भीड़ के बाद भी गांव गलियों में सियापा पसरा था। हर कोई घटना से दुखी और स्तब्ध था। बताते चलें कि थाना क्षेत्र के ददरा गांव के निवासी कन्हैया प्रजापति के पुत्र हरिश्चंद्र प्रजापति उम्र 45 साल,गामा प्रजापति के पुत्र गोपी प्रजापति उम्र 21 साल, जीउत प्रजापति के पुत्र सोनू प्रजापति उम्र 30 साल व रामा प्रजापति के पुत्र हरिशंकर उर्फ बंडल उम्र 38 की मंगलवार को अपने घर पर चचेरी बहन के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। की देर रात काल बनकर शराब की नशे में अनियंत्रित ट्रैक्टर को ड्राइवर ने घर में घुसा दिया। गंभीर रूप से घायलों को लोग सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने दो चचेरे भाई की मौत की घोषणा कर दी यह मनहूस खबर गांव पहुची तो पूरा गांव सदमे में डूब गया। खानपुर थानाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर को सीज कर ड्राइवर प्रवेश राजभर पुत्र राजेंद्र राजभर के खिलाफ सम्बन्धित धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

बुधवार को गांव में हुआ अंतिम संस्कार
-----------------------------------------------------
खानपुर।शव का पोस्टमार्टम होने के बाद बुधवार शाम एक साथ दो चचेरे भाइयों के शव गांव पहुंचे तो चीख पुकार मच गई। मृतकों की एक झलक पाने को आतुर भीड़ दौड़ पड़ी। परिजनों को रोता बिलखता देख भीड़ में मौजूद हर आंख नम हो गयी। मृतक के ग्रामीणों ने बताया कि दोनों मृतक चचेरे भाई बहुत मेहनती और मृदुभाषी थे।


*गाज़ीपुर हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख, घायलों के उपचार के दिए निर्देश**
-----------------------------------------------------
खानपुर।गाज़ीपुर जनपद के सैदपुर तहसील क्षेत्र के अमेंदा गांव के ददरा चट्टी पर हुए सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुँचाने और उनके समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की। ये जानकारी मुख्यमंत्री के अधिकारिक एक्स हैंडल पर दी गई।

17
1471 views