logo

गंगा में फिर उफान, बाढ़ के कारण गांवों में हालात बिगड़े


उन्नाव। यूपी के उन्नाव जिले में गंगा नदी का जलस्तर बुधवार को फिर उफान पर आ गया, जिससे बाढ़ की स्थिति और बिगड़ गई है। शुक्लागंज गेज पर मंगलवार के मुकाबले जलस्तर में 10 सेंटीमीटर का इजाफा हुआ, हालांकि शाम तक इसमें 10 सेंटीमीटर की कमी भी दर्ज की गई। इस बीच, बाढ़ से घिरे कटरी के गांवों के लोग अपने घरों की छतों पर शरण लेने के बाद भी पलायन करने को मजबूर हो गए हैं।

गंगा बैराज पर जलस्तर चेतावनी बिंदु के करीब पहुंचने के कारण गंगा के आसपास के इलाकों में बाढ़ के हालात गंभीर हो गए हैं। गंगा बैराज पर अप स्ट्रीम में जलस्तर खतरे के निशान से केवल 21 सेंटीमीटर दूर 114.790 मीटर मापे गए। पांच दिन पहले ही गंगा का जलस्तर चेतावनी स्तर 114 मीटर को पार कर चुका था, और खतरे का निशान 115 मीटर पर है।

केन्द्रीय जल आयोग के मुताबिक, बुधवार शाम 6 बजे गंगा का जलस्तर 113.130 मीटर था, जो शाम होते-होते घटकर 113.120 मीटर तक पहुंच गया। इस बढ़ते जलस्तर के कारण बिठूर से लेकर गंगा बैराज तक के कटरी इलाकों में बाढ़ आ गई है। गंगा किनारे बसे एक दर्जन से अधिक गांवों में स्थिति बेहद विकट होती जा रही है।

प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीणों की मदद के लिए नाव और ट्रैक्टर की व्यवस्था की है। इसके बावजूद, बाढ़ से त्रस्त लोग राहत शिविरों की ओर पलायन कर रहे हैं। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, जल्द ही प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों को और तेज किया जाएगा। सावधानी बरतने की अपील
नदी के किनारे बसे ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे जलस्तर बढ़ने के कारण किसी भी खतरे से बचने के लिए सुरक्षित स्थानों पर शरण लें। प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और बाढ़ प्रभावित इलाकों में हरसंभव मदद पहुंचा रहा है।

7
740 views