
कोटद्वार में पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह नेगी जी एवं प्रथम महापौर, कोटद्वार श्रीमती हेमलता नेगी जी ने किया शॉर्ट फिल्म “कहानी एक गांव की” का भव्य विमोचन....
कोटद्वार 21 August 2025
उत्तराखंड की सच्ची घटना पर आधारित शॉर्ट फिल्म “कहानी एक गांव की” का विमोचन आज प्रगति वेडिंग पॉइंट, पदमपुर में भव्य समारोह के बीच हुआ। फिल्म का विमोचन उत्तराखंड सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय श्री सुरेन्द्र सिंह नेगी एवं कोटद्वार की पूर्व महापौर श्रीमती हेमलता नेगी द्वारा किया गया।
इस फिल्म का निर्देशन उत्तराखंड के प्रख्यात कलाकार श्री संजय रावत ने किया है, जिसमें प्रदेश के कई चर्चित एवं प्रतिभावान कलाकारों ने अभिनय किया है। फिल्म गांव की सच्चाई और समाज की वास्तविक तस्वीर को दर्शाने का प्रयास करती है।
विमोचन अवसर पर माननीय श्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा –
यह फिल्म गांव की जड़ों से जुड़े जीवन और समाज की सच्चाई को बखूबी दर्शाती है। संजय रावत और उनकी पूरी टीम ने उत्तराखंड की वास्तविकता को बड़े ही जीवंत तरीके से पेश किया है। इस तरह की पहल हमारी संस्कृति और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश है ।
वहीं पूर्व महापौर श्रीमती हेमलता नेगी ने अपने संबोधन में कहा –
“यह फिल्म न केवल समाज को आईना दिखाती है, बल्कि उत्तराखंड की मिट्टी और कलाकारों की प्रतिभा को भी उजागर करती है। हम सभी को इस प्रयास पर गर्व होना चाहिए और कलाकारों का मनोबल बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को इसे देखना चाहिए।
निर्देशक संजय रावत ने भी मंच से कहा कि यह फिल्म उन सच्चाइयों पर आधारित है, जिन्हें अक्सर लोग अनदेखा कर देते हैं। उन्होंने पूरी टीम और सहयोगियों का आभार जताते हुए उम्मीद व्यक्त की कि यह फिल्म समाज में सकारात्मक बदलाव का संदेश देगी। समारोह में श्री गणेश नेगी जी,श्री धीरेंद्र सिंह बिष्ट , श्रीमती बीना देवी , श्रीमती कमलेश्वरी देवी , श्री विजय रावत ,श्री राजीव कपूर ज, श्री सुनील सेमवाल , श्री राकेश शर्मा , श्री नीरज बहुगुणा , श्री अमित राज श्री राजा आर्य , श्री चंद्र मोहन , श्री मानशेर सिंह सैनी , श्री देवेंद्र सिंह नेगी , श्री सत्येंद्र सिंह नेगी , श्री सुरेंद्र सिंह नेगी (पदमपुर) श्री धर्मेंद्र ,श्री शूरवीर सिंह खेतवाल जी, श्री अनिल वर्मा जी समेत नगर के प्रबुद्धजन, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, कलाकार उपस्थित रहे। कलाकारों और तकनीकी टीम का विशेष रूप से सम्मान किया गया।