logo

उन्नाव : पत्नी और बेटी ने मिलकर की पति की हत्या, 25 साल पुराने रिश्ते का खौफनाक अंत


उन्नाव। अजगैन थाना क्षेत्र के सिंधनापुर गांव में गुरूवार की रात रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां पत्नी कामिनी ने अपनी ही बेटी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। मृतक की पहचान राजेश (48 वर्ष, पुत्र भवानी) के रूप में हुई है।

करीब पच्चीस साल पहले हुए विवाह के बाद राजेश और उनकी पत्नी का रिश्ता समय के साथ प्रेम प्रसंग के जाल में उलझता गया। पत्नी के अवैध संबंधों के चलते घर में आए दिन विवाद होते रहते थे। यह विवाद आखिरकार मौत का कारण बन गया।


गुरूवार को किसी बात को लेकर पति-पत्नी में कहासुनी बढ़ी। इसी बीच पत्नी ने अपनी बेटी के साथ मिलकर राजेश पर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से गुरूवार को राजेश की मौके पर ही मौत हो गई।


घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी हसनगंज, अजगैन थाना पुलिस और फील्ड यूनिट टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुँची। ने
शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही पूरी की गई। पोस्टमार्टम हेतु शव को जिला अस्पताल भेजा गया।आरोपित पत्नी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और सख्त पूछताछ की जा रही है।

घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। लोग अविश्वास से भर उठे कि एक पत्नी और बेटी मिलकर उस शख्स की हत्या कर सकती हैं, जिसने उनके लिए अपना जीवन खपा दिया।
गांव के बुजुर्ग भावुक होकर बोले – “राजेश मेहनती और सरल इंसान थे। किसे पता था कि उनका घर ही उनकी मौत की वजह बनेगा।”

“आरोपित पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आगे की विधिक कार्यवाही नियमानुसार की जाएगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच हर पहलू से की जा रही है।” – उन्नाव पुलिस अधिकारी

यह वारदात सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि रिश्तों में दरार और विश्वासघात की त्रासदी है। प्रेम प्रसंग ने न सिर्फ एक पति की जान ले ली, बल्कि पूरे परिवार और समाज को गहरे सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया।

13
839 views