logo

केंद्र सरकार आठवें वेतन आयोग का गठन शीघ्र करे-ए के कोहली

👆आज दिनांक 21.08.2025 को रेल विहार फेज3rd शाखा की 45वीं मासिक बैठक शाखा अध्यक्ष श्री सुभाष चौधरी जी की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई। बैठक का संचालन शाखा मंत्री श्री ए के विश्वकर्मा जी करते हुए मंचासीन समस्त पदाधिकारी गण एवं बैठक में उपस्थित समस्त पेंशनर सदस्यों का स्वागत करते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
शाखा मंत्री श्री ए के विश्वकर्मा ने सभी उपस्थित पेंशनर्स साथियों से मंच पर आ कर अपनी बात किसी भी रूप में रखने का आवाहन किया चाहे वो कविता हो, गायन हो, चुटकुला हो अथवा किसी अन्य लाभकारी विषय पर व्यक्तव्य हो। साथ ही उनके द्वारा आज I am OK, You are OK पर बहुत ही बढ़िया संदेश दिया और अपने व्यक्तिगत अनुभव को भी साझा किया।
स्वास्थ सलाहकार श्री दया शंकर जी ने स्वस्थ एवं मस्त रहने के लिए अपने दैनिक आहार विहार में कैसे बदलाव करके स्वस्थ रहा जा सकता है, इस पर बहुमूल्य विचार व्यक्त किए।
शाखा के संयुक्त मंत्री श्री सत्य प्रकाश सिंह ने विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर सभी को बधाई देते हुए नोशनल इंक्रीमेंट के मामले में कंटेप्ट पर कंटेप्ट करने हेतु पेंशनर साथियों से यथोचित सहयोग देने का अनुरोध किया। साथ ही स्वस्थ एवं निरोगी रहने के लिए योग, ध्यान और आसान पर विशेष प्रकाश डाला।
एसोसिएशन के महामंत्री श्री ए के कोहली ने संगठन, नोशनल इंक्रीमेंट, आठवें वेतन आयोग गठन पर विस्तृत रूप से चर्चा किया और भारत पेंशनर्स समाज के वार्षिक अधिवेशन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का उपस्थित सदस्यों से अनुरोध किया।
बैठक के अंत में शाखा अध्यक्ष श्री सुभाष चौधरी द्वारा संगठन पर चर्चा किया गया और ध्यान के कई आयामों को सभी के समक्ष सटीक एवं उपयोगी उदाहरणों से सबको भली भांति समझाया।
बैठक में अगस्त माह में सर्वश्री उमाशंकर शुक्ला, राज बल्लभ पाण्डेय, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, श्यामानंद शर्मा और परशुराम जी के जन्मदिवस के अवसर पर पुष्प, कलम, डायरी और शुभकामना पत्र देते हुए हर्षोल्लाश के साथ सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।

177
5459 views