सवाई माधोपुर श्योपुर मध्यप्रदेश सम्पर्क सड़क बोदल ऊघाल पुलिया टूटने से मार्ग फिर से अवरूद्ध
सवाई माधोपुर राजस्थान नेशनल हाईवे 552 सम्पर्क सड़क श्योपुर मध्यप्रदेश मार्ग पर बोदल ऊघाल पुलिया तेज बारिश से मानसरोवर बांध के ओवर भराव से तेज़ बहाव के कारण एक बार फिर से टुटने से मध्यप्रदेश श्योपुर से सवाई माधोपुर राजस्थान सम्पर्क कट गया है जिससे आवागमन व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा ऊघाल पुलिया का 10 दिन पूर्व ही क्षतिग्रस्त कार्य करवाया गया था