logo

श्रीबालाजी जाखानिया से रामदेवरा के लिए जत्था हुआ रवाना

श्रीबालाजी
कस्बे के ग्राम पंचायत कालड़ी के जाखानिया गांव से रामदेवरा जाने के लिए पैदल जत्था डीजे की धुन के साथ 18वीं बार रवाना हुआ, जो आगामी दिनों में 25 अगस्त को बाबा रामदेवजी के दर्शन करेंगे। ग्रामीणों ने सभी भक्तों को अनुशासन और यातायात नियमों के अनुसार पैदल चलने को कहा। कालड़ी में दुर्गा महाराज और डॉक्टर दिलीप ने नाश्ता पानी देकर आशीर्वाद लिया तथा सूरत निवासी ताराचंद सेन, नेनाराम मलगठ, बजरंग सेन, विजयपाल सिंह, जुगल किशोर ,रणवीर टेलर, जेठाराम केडली ,सुनिल,मुलाराम, अनिल, चंपालाल, जुगल सेन, किशनसिंह, सुखदेव सोनी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

39
895 views