logo

झारखंड सरकार के शिक्षामंत्री स्वर्गीय राम दास सोरेन का श्रंद्धाजलि सभा।



झारखंड सरकार के माननीय शिक्षा मंत्री परम आदरणीय रामदास सोरेन जी के असामयिक निधन पर आज जरीडीह प्रखंड कांग्रेस आवासीय कार्यालय, ग्राम-बांधडीह स्थित तेतरियाडीह प्रांगण में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीण जनों ने दिवंगत मंत्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसके पश्चात् दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई।

सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि रामदास सोरेन जी एक संघर्षशील, जनप्रिय एवं सरल स्वभाव के नेता थे। उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज सेवा और शिक्षा के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। उनके निधन से राज्य ने एक सच्चा जनसेवक खो दिया है जिसकी भरपाई कभी संभव नहीं होगी।

प्रखंड अध्यक्ष अशोक मंडल जी का वक्तव्य

सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सूत्री अध्यक्ष अशोक कुमार मंडल जी ने कहा –
“रामदास सोरेन जी समाज और शिक्षा जगत के सच्चे हितैषी थे। उनकी सोच हमेशा गरीब, वंचित और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को ऊपर उठाने की रही। हम सभी उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

शोकसभा में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:

विधायक प्रतिनिधि निरंजन मिश्रा, बोकारो जिला महासचिव सुबोध कुमार मिश्रा, सनत कुमार मिश्रा, विजय मल सिंह, मोहन ठाकुर, उमेश गंझु, बलराम तिवारी, देव कुमार भगत, बिनोद कुमार महतो, राजेश सिंह, आयुष माथुर, राघव सिंह, श्रवण कुमार, कन्हैया कुमार, मनोहर महतो, निरंजन सिंह, उत्पल आचार्या, विक्की महतो, शिवा नायक, एवं शंकर ठाकुर समेत अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

–– प्रेस विज्ञप्ति समाप्त ––

26
1234 views