कल दिनांक 23/08/2025 (दिन शनिवार) खरगडीहा में स्वास्थ्य मेला का आयोजन
कल दिनांक 23/08/2025( दिन शनिवार) को आयुष विभाग गिरिडीह के द्वारा प्रखण्ड आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन लंगटा बाबा मंदिर के प्रांगण में किया जा रहा है, जिस्मे प्रमुख रूप से ऑस्टिओआर्थरिटिस एवं मुस्कुलोस्केलेटल(वात रोग, नस रोग एवं अन्य रोगो) से संबंधित रोगो का इलाज डॉ नितिन कुमार एवं डॉक्टर रागिब अज़हर के द्वार लंगटा बाबा मंदिर के प्रांगण में किया जायेगा!माननिय मुखिया श्री सुनील साव जी, माननिय उप मुखिया पप्पू खान जी योग प्रशिक्षक अभय कुमार जी और तिलक वर्मा जी एवं समस्त खरगडीहा पंचायत वासियो का सहयोग हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है !आप सभी खरगडीहा पंचायत वासियो से सादर अनुरोध है कि आप सभी लोग ईस चिकित्सा सिविर मे आ कर उपचार का लाभ अवश्य ले!समय-11:00AM धन्यावद डॉ नितिन कुमार