logo

गोंडवाना पार्टी कार्यक्रम 16 /8/2025 ग्राम पर सोहर पोस्ट सरौंदा जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश

रामलाल सिंह नेताम जी गोंडवाना पार्टी अध्यक्ष
ग्राम पर सोहर जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश में मैं अपनी गोंडवाना समाज को एक साथ लेकर जाना चाहता हूं अपने भारत देश में मैं पहले अपनी चर्चा अपने आदिवासी को मैं जगाने के लिए कई वर्ष से लगा हूं इसमें से हम लोग ने खुद की जय जोहार की नारा है भारत देश हमारा है हमने हीरा सिंह मरकाम दादा हमार नारा लगाया था आज हमारे आदिवासी समाज चर्चा में और भारत देश में सबसे ज्यादा आदिवासी की बस्ती है तो हम लोग यही चाहते हैं अपने गोंडवाना पार्टी को जितना हो सके उतना जबरदस्त लेकर अपने आदिवासी को चलाओ


23
3060 views