
बड़ी खबर : बिजली विभाग के भ्रष्ट व रिश्वतखोर अभियंता के खिलाफ किसानों ने खोला मोर्चा
गडरारोड़ क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने बिजली विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के खिलाफ जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बड़ा कदम उठाया है।
किसानों का आरोप है कि गडरारोड़ में तैनात अभियंता नरेंद्र शर्मा द्वारा किसानों से अवैध वसूली की जा रही है। ज्ञापन में बताया गया कि—
गडरारोड़ स्थित ट्रांसफार्मर पर लगभग 500 कृषि ट्यूबवेल जुड़े हुए हैं, लेकिन किसानों को समय पर बिजली आपूर्ति नहीं मिलती।
अभियंता किसानों से 15 हजार रुपये की घूस मांगते हैं और पैसे नहीं देने पर कनेक्शन काटने की धमकी दी जाती है।
शिकायत करने पर उल्टे किसानों के खिलाफ झूठी कार्रवाई की जाती है।
किसानों ने बताया कि अधिकारी के खिलाफ लिखित व मौखिक शिकायतें पहले भी कई बार की गईं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इसी कारण अब किसान आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं।
किसानों ने जिला कलेक्टर से अभियंता नरेंद्र शर्मा को तुरंत हटाने और उसके खिलाफ विभागीय व कानूनी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं की गई तो 5 सितंबर से गडरारोड़ कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन शुरू किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन और बिजली विभाग की होगी।
📌 किसानों का कहना है कि अब वे भ्रष्टाचार और अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेंगे और अंतिम सांस तक संघर्ष जारी रहेगा।