logo

छायापुरी रेलवे स्टेशन पर यात्री से लूट और ₹1.13 लाख की साइबर धोखाधड़ी – पीड़ित ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग

वडोदरा, 21 अगस्त 2025 –
वडोदरा निवासी उपेन्द्र कुमार गिरी के साथ दिनांक 20 अगस्त 2025 को रात लगभग 12:30 बजे छायापुरी रेलवे स्टेशन पर लूटपाट की गई। उपेन्द्र कुमार स्टेशन पर अकेले यात्रा कर रहे थे जब 2-3 अज्ञात बदमाशों ने उन्हें चाकू दिखाकर धमकाया और उनके पास से मोबाइल, ₹30,000 नकद, एक सोने की चेन और दो अंगूठियाँ छीन लीं।

लूट के बाद, आरोपियों ने पीड़ित के मोबाइल का दुरुपयोग करते हुए UPI के माध्यम से तीन अलग-अलग बैंक खातों से कुल ₹1,13,415/- की अवैध निकासी कर ली।

पीड़ित ने इस संबंध में रेलवे थाना, छायापुरी में शिकायत दर्ज कराते हुए FIR, डिजिटल ट्रेसिंग, साइबर कार्रवाई और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

उपेन्द्र कुमार का कहना है कि यह घटना आम नागरिकों की सुरक्षा, रेलवे स्टेशनों की निगरानी और साइबर सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

अब तक इस घटना में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिससे पीड़ित और उनके परिवार में भय एवं असुरक्षा का माहौल है।

उन्होंने राज्य के उच्च अधिकारियों, DGP, रेलवे पुलिस और साइबर सेल से त्वरित कार्रवाई की गुहार लगाई है।

12
1142 views