सुल्तानपुरी D ब्लॉक में MCD से है लोग परेशान बिना कार्य किए MCD ने कंप्लेंट को सॉल्व किया
सुल्तानपुरी D ब्लॉक में एक MCD का एक विचित्र मामला देखने में आया है। यहां के निवासी कृष्ण जी द्वारा MCD311 पर एक कंप्लेंट डाली गई जिसको MCD ने बिना रिजॉल्व करे ही इसको रिजॉल्व दिखा दिया कृष्ण जी का कहना है कि MCD यहां अपनी मन मानी से कार्य करती है,और इनसे कुछ कहो तो ये लोग मार पीट पर उतारू हो जाते है। वास्तव में क्या ये उचित है क्या बीजेपी सरकार में ऐसा ही कार्य होगा कृष्ण जी एक समाज सेवक व्यक्ति है वे लोगों की भलाई के लिए जाने कितने ही समाज कार्य करवाते है।
ये रेखा गुप्ता सरकार को सोचना होगा कि ऐसी घटनाएं ना हो ।