भानीपुर गांव की सड़क जर्जर, यातायात प्रभावित — प्रतिनिधियों की लापरवाही पर ग्रामीणों में आक्रोश
भदोही दुर्गागंज क्षेत्र- भानीपुर गांव से होकर बीरापुर नहर पुलिया होते हुए दुर्गागंज बाजार को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। लगभग 1.3 किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे और गिट्टे उभर आए हैं। बरसात के दिनों में गड्ढों में पानी भरने से यह सड़क और भी खतरनाक हो गई है, जिससे ग्रामीणों और राहगीरों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि यह मार्ग कई गांवों को जोड़ता है और शॉर्टकट होने के कारण रोजाना सैकड़ों लोग दुर्गागंज बाजार खरीदारी व अन्य कार्यों के लिए आते-जाते हैं। सड़क की बदहाली के कारण सरकारी एम्बुलेंस 102 और 108 समय पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानीपुर तक नहीं पहुंच पातीं, जिससे मरीजों की जान पर बन आती है। वहीं दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को हर दिन जान जोखिम में डालकर गुजरना पड़ रहा है।स्थानीय निवासी राजू सिंह, छबिनाथ हरिजन, रंगलाल, शक्तिमान, धर्मेन्द्र आदि ने कहा, “सरकार गांव-गांव सड़क बनाने की बात करती है, लेकिन हमारी सड़क वर्षों से बदहाल है। न मरम्मत हो रही है और न ही कोई जनप्रतिनिधि या अधिकारी ध्यान दे रहा है।”गांव की महिलाओं ने बताया कि सड़क खराब होने से बच्चों को स्कूल आने-जाने में भारी दिक्कत होती है और अब तक कई छोटे-छोटे हादसे भी हो चुके हैं।ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की दुर्दशा के लिए जनप्रतिनिधियों की लापरवाही जिम्मेदार है। संबंधित विभाग और प्रशासन से मांग की है कि सड़क का तत्काल मरम्मत कार्य नहीं कराया गया तो धरना प्रदर्शन करेगें