logo

दुर्गागंज बाजार नहर सड़क पर पुलिया का डिवाइडर टूटा, यातायात व्यवस्था चरमराई

भदोही दुर्गागंज क्षेत्र- दुर्गागंज बाजार नहर सड़क पर स्थित पुलिया का डिवाइडर टूट जाने से यातायात व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हो गई है। यह पुलिया क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण मार्ग है, जो दुर्गागंज से कुढ़वा मार्ग वारी बाजार होते हुए प्रयागराज को जाती है शार्टकर्ट होने से प्रतिदिन सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं। डिवाइडर के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण वाहनों की आवाजाही में लगातार खतरा बना हुआ है और दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है।

स्थानीय लोगों के अनुसार पुलिया पर बना डिवाइडर लंबे समय से जर्जर हालत में था कई बार शिकायत करने पर एक वर्ष पूर्व अधूरी मरम्मत कार्य गैर जिम्मेदराना तरिके से कराई गई जिससे कुछ दिनों के अन्तराल ही मजबूत न होने से डिवाइडर में दरार बनने के कारण टूट कर गिर गया क्षेत्रिय लोगों का कहना है कि कोई ठोस कार्रवाई प्रशासन के तरफ से नहीं किया गया खराब मरम्मत कार्य होने के कारण हाल की बारिश और भारी वाहनों की आवाजाही से इसका बड़ा हिस्सा टूट गया। अब पुलिया पर वाहन मोड़ने और नियंत्रित करने में कठिनाई हो रही है। कई बार छोटे वाहन असंतुलित होकर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं।

यातायात बाधित होने से छात्रों, किसानों और व्यापारियों को सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। विद्यालय और कॉलेज जाने आने वाले बच्चों को रोजाना लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है। वहीं, किसान अपनी उपज बाजार तक आसानी से नहीं पहुँचा पा रहे हैं, जिससे आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों का कहना है ग्राहकों की रोजमर्रा सामाग्री समयबध्द न पहुंचने से कारोबार भी प्रभावित हो रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि आयेदिन वाहन पलटने का खतरा बना रहता है जानलेवा जैसी दुर्घटनाएं भी सामने आती रहती है डिवाइडर न होने से नहर का पानी ओवरफ्लो होने का खतरा बना रहता है यदि डिवाइडर की जल्द मरम्मत नहीं कराई गई, तो किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय राजू सिंह रोहित गौड़ अंकित संदीप महेन्द्र आदि प्रशासन से मांग की है कि पुलिया की मरम्मत को प्राथमिकता दी जाए, ताकि यातायात सुचारू रूप से बहाल हो सके और आम जनता को राहत मिले।

23
1148 views