logo

रामनगर गुढ़नपुर में पुल निर्माण से आसान होगा आवागमन ग्रामीणों को मिलेगी राहत

भदोही दुर्गागंज क्षेत्र - ग्राम पंचायत रामनगर गुढ़नपुर में वरुणा मिनी नदी पर पुल का निर्माण ग्राम प्रधान राकेश कुमार और सचिव संजय सरोज के कार्यकाल में कराया जा रहा है। इस पुल के बनने से ग्रामीणों को जौनपुर जिले जाने के लिए अब लंबा चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा

पहले इस नदी पर केवल कच्चा रास्ता था, जिस पर दोपहिया वाहन ही किसी तरह निकल पाते थे। बरसात के दिनों में यह रास्ता और भी दुर्गम हो जाता था। ग्रामीणों को आवाजाही में काफी परेशानी होती थी।

ग्राम प्रधान राकेश कुमार ने ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए पुल निर्माण की पहल की। लगभग 10 फीट चौड़ा और 82 फीट लंबा यह पुल तैयार किया गया है, जिस पर अब आसानी से चारपहिया वाहन भी गुजर सकते हैं। इसके बनने से गांव का जौनपुर से सीधा संपर्क स्थापित होगा और यातायात सुगम हो जायेगा

पुल निर्माण में ग्राम प्रधान के साथ कई ग्रामीणों का सहयोग भी रहा। इसमें प्रमुख रूप से रायबहादुर यादव, राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, रामटहल गौतम, सतेन्द्र यादव, सुरेन्द्र गौतम, बसन्त बिंद, भुन्डी पांडेय, त्रिभुवन सरोज, राहुल सरोज, अतुल पांडेय और चन्द्रकान्त पांडेय का योगदान सराहनीय रहा।

गांव के लोगों का कहना है कि इस पुल के बनने से उनकी वर्षों पुरानी समस्या समाप्त हो गई है। अब न केवल जौनपुर बल्कि आस-पास के कई क्षेत्रों तक आवागमन सरल और सुविधाजनक हो जायेगा ।

37
1133 views