logo

Jamshedpur : हिल टॉप स्कूल में तीन दिवसीय जंबोरी का सफल आयोजन

हिल टॉप विद्यालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जंबोरी-2025 का समापन शनिवार को उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में यू.के.जी. से कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

जंबोरी के अंतर्गत क्विज़, कला, संगीत, पाक सज्जा, नुक्कड़ नाटक सहित विज्ञान, वाणिज्य और कला वर्ग से संबंधित विभिन्न विषयों पर आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा, रचनात्मकता, योग्यताओं एवं क्षमताओं को प्रदर्शित करने का अवसर मिला।

कार्यक्रम की सफलता में कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों ने विशेष रूप से सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया ।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती उमा तिवारी, समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएँ एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

5
197 views